सोनभद्र : नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के बीना क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाली प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजलि सिंह के मार्गदर्शन में बीना कालोनी में कार्य करने वाले महिला एवं पुरुष संविदा कर्मियों को एनर्जी ड्रिंक ग्लूकोज एवं केला वितरित किया गया। इस दौरान लगभग 55 लोग लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के दौरान समिति की अध्यक्षा ने सभी मजदूरों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्याएँ भी मौजूद रहीं। गौरतलब है कि प्रेरणा महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यावरण, बाल-पोषण, बाल शिक्षा, कौशल विकास जैसे अनेक जन कल्याणकारी कार्य किए जाते रहे हैं।