New Ad

सृष्टि महिला समिति ने निगाही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सब्ज़ी विक्रेताओं को बांटे रेन कोट

0 12

सोनभद्र :  नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निगाही क्षेत्र की सृष्टि महिला समिति की अध्यक्षा शशि दुहान के मार्गदर्शन में निगाही आवासीय परिसर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 20 सब्जी विक्रेताओं को रेन कोट का वितरण किया गया। समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी बेचने के लिए आने वाली महिलाओं व पुरुषों को बारिश के दौरान दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, जिसका संगयान लेकर महिला समिति ने यह कदम उठाया है। कार्यक्रम के दौरान सृष्टि महिला समिति से प्रीति जैन, पिंकी आशुतोष, सीमा अवस्थी के साथ अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। गौरतलब है कि सृष्टि महिला समिति पूर्व में भी महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पोषण, बाल शिक्षा, कौशल विकास जैसे अनेक जन कल्याणकारी कार्य करती आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.