कन्नौज : महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति की दी जाये जानकारी। मरीजों को बेहतर देखभाल करते हुये पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। चिकित्सालय परिसर में साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। एक्सपायर दवाईयां मरीजों को न दी जायें यह कहना था उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू चौधरी का जिन्होंने जिला अस्पताल स्टेट महिला बिंग कन्नौज का औचक निरीक्षण करते समय कहीं l
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष उप मंत्री स्तर अंजू चौधरी ने महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन एंव गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गंभीर रोगों से पीढ़ित महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार यवस्था केा मद्देनजर रखते हुये जिला अस्पताल स्थित महिला विंग कन्नौज, औचक निरीक्षण करते हुये उपस्थित अधिकारियों को दिये।
उपाघ्यक्ष ने जिला अस्पताल में महिला विंग का निरीक्षण करते हुए कहा कि जिसमें उपस्थित डा0 मनप्रित कौर महिला चिकित्सक द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में प्रतिमाह लगभग 50-60 प्रसव किये जाते है, और किसी को कोई असुविधा नही होती है जिस पर उन्होेंने निर्देशित करते हुये कहा कि गर्भवती महिलाओं की चिकित्सालय में काउंसलिंग भी करायी जाये, तथा गर्भवती महिलाओं को हर हाल में सुरक्षित रखा जाये।
मा0 उपाघ्यक्ष ने ओ0पी0डी0-1,ओ0पी0डी-2, लेबर रूम, काउंसलिंग कक्ष, औषधि कक्ष एवं प्रसव कक्ष का निरीक्षण करते हुए उपस्थिति पंजिका रजिस्टर,पूर्व प्रसव जांच रजिस्टर, लेबर रूम रजिस्टर आदि को गहनता से देखा जिसमें सब कुछ सही पाया गया। उन्होने मरीजों वार्ता करके उनका हाल लिया। निरीक्षण के महिला विंग में काफी समय से बन्द पडी लिफ्ट बन्द होने तथा शौचालय बन्द मिलने पर कडी नराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि उक्त कार्य तत्काल कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि मरीजों का इलाज सही प्रकार से किया जाये तथा उन्हें कोई दिक्कत न होने पाये, अस्पताल से ही उन्हें दवा आदि उपलब्ध करायी जाये।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 शक्ति बसु, जिला प्रोबेशन अधिकारी इरा आर्या, सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे l