New Ad

ग्राम पंचायत टीहर में आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जागरुकता रैली निकाली गई एवं लोगो को शपथ भी दिलाई गई।

0 47
माधौगढ़ (जालौन) उप स्वास्थ्य केंद्र टिहर में लोगो को शपथ दिलाते हुए प्रधान प्रदीप गौरव ने कहा कि अपने आस पास गली मुहल्ले, व गांव में साफ सफाई का ध्यान रखे।कहा कि पहला सुख निरोगी काया,यानी सफाई रहेगी तो निरोग रहेंगे।आदि शपथ दिलाई इसके बाद जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक व बच्चो के साथ गांव में रैली निकाली गई।इस मौके पर ए डियो पंचायत भारत सिंह,चिकत्सा अधिकारी ड्रा अरुण जादौन, बिपिएम शिवकुमार,सी एच ओ गीतांजलि वर्मा, ए एनेम कुसुम,आगनवाड़ी मीरा,साजिदा आशा राजपति,पप्पी,आशा देवी ,पंचायत सहायक कौशल किशोर,धर्मेन्द्र सिंह,ऋषभ,कमलापट सहित काफी लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.