बहराइच। इस वर्ष 14 जुलाई से 05 अगस्त 2022 तक चलने वाले श्रावण मास के दौरान कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि विभिन्न घाटों, नहरों, कॉवड़ मार्गों एवं मन्दिरों, शिविरों एवं कैम्पों के आस-पास स्वच्छता व साफ-सफाई, डस्टबिन, पेयजल, तथा प्रकाश व्यवस्था के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि इस कार्य के लिए विकास व राजस्व विभाग के ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाय।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार के रूट डायवर्जन की स्थिति में विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार अवश्य कराया जाय ताकि कॉवरियों, शिवभक्तों व आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जर्जर एवं खुले में रखे ट्रांसफार्मर तथा बिजली के खम्भों, खुले तारों से करेन्ट उतरने की संभावनाओं के दृष्टिगत आवश्यक मरम्मत एवं बैरीकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। कॉवड़ मार्गांे पर कॉवड़ियों को होने वाले स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सम्बन्धी समस्याओं एवं मार्ग दुर्घटनाओं की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा के लिए एम्बुलेन्स के व्यवस्थापन एवं मेडिकल कैम्प आदि की व्यवस्था के उचित प्रबन्ध किये जायें।
जिलाधिकारी ने अधि.अभि. प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि. व सरयू नहर खण्ड को निर्देश दिया कि जिले के महत्वपूर्ण घाटों, नहरों, एकल दिशा कॉवड़ मार्गों व सड़क के डिवाइडर पर बैरीकेटिंग तथा नहर पटरी पर गड्ढे, जल भराव तथा अन्य टूटफूट की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करायें। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये।
डीएम व एसएसपी ने सभी जिम्मेदार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि श्रावण मास के दौरान प्रमुख पर्व प्रथम सोमवार 18 जुलाई, द्वितीय सोमवार 25 जुलाई, तृतीय सोमवार 01 अगस्त व चतुर्थ सोमवार 08 अगस्त 2022, 28 जुलाई को श्रावण अमावस्या, 02 अगस्त को नागपंचमी, 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा व रक्षाबंधन तथा इसी मध्य अयोध्या में आयोजित श्रावण झूला मेला, 09 अगस्त को मोहर्रम के मद्देनज़र कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए जिम्मेदार सभी अधिकारी कॉवड़ियों, शिव भक्तों व आमजन से मित्रवत् व्यवहार करेंगे। ड्यूटी के दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि महिला कॉवड़ियों के साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार न होने पाये।
डीएम व एसएसपी ने सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि निरन्तर भ्रमणशील रहकर क्षेत्र की संवेदनशीलता पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें तथा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने के हर संभव प्रयास किये जायें ताकि सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं को नगण्य किया जा सके। उन्होंने घाटों एवं नहरों के आसपास गोताखोरों एवं गहरे पानी के लिए लाल रंग के संकेतांक भी लगाये जायें। डीएम व एसएसपी ने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस मित्रों के साथ-साथ सूचना तन्त्र को सक्रिय रखा जाय तथा जो भी सूचना प्राप्त हो उसका तत्काल संज्ञान लेकर उस पर अपेक्षित कार्यवाही अवश्य करें। साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली अफवाहों पर भी सतर्क दृष्टि बनाये रखें। डीएम व एसएसपी ने कहा कि त्यौहार के दौरान गुड पुलिसिंग की व्यवस्था रहेगी। इससे पूर्व डीएम व एसएसपी ने तहसील व थानावार श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा भी की।
बैठक के दौरान जंगलीनाथ मन्दिर के महन्थ पंकज गिरि व शंकर गिरि ने अग्निशमन वाहन व ट्रांसफार्मर की मरम्मत, के साथ-साथ कांवड़ संघ के पदाधिकारियों ओम प्रकाश उर्फ पिन्टू गुप्ता ने आवागमन के रास्तों की मरम्मत व साफ-सफाई तथा जमदान में जल निकासी कराये जाने के साथ-साथ अन्य वक्ताओं द्वारा भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। बैठक के अन्त में महामण्डलेश्वर रवि गिरि जी महाराज ने श्रावण मास के अवसर पर सभी लोगों को बधाई देते हुए लोगों से अपील की कि पवित्र श्रावण मास के दौरान शासन व ज़िला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनायें।
इस अवसर पर विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सहित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, थानाध्यक्ष, सिंघारन मंन्दिर के महन्त ओम प्रकाश तिवारी, श्रीमती निशा शर्मा, मनोज गुप्ता, कांवड़ यात्रा संघ के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।