New Ad

चोर गिरोह की महिलाओं को कपड़ा दुकानदारों ने पकड़ा

The women of the thief gang were caught by the cloth shopkeepers

0 62

 

उरई (जालौन): बीते कई दिनों से चोरी का शिकार बन रहे दुकानदारों ने चोरी करने वाली महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में महिलाओं के कपड़ों की अलग अलग दुकानों से बीते कई दिनों से कपड़े चोरी होने की घटनाएं सामने आ रहीं थीं।कपड़े चोरी होने से दुकानदार भी परेशान थे और दुकानदार सजग हो गये थे।रविवार की दोपहर में चोर गिरोह की करीब 7-8 महिलाएं 2 छोटे बच्चों के साथ शगुन सूट सेंटर पर पहुंची और अपने हाँथ से दुकान में रखे सूट के कपडे उठाकर यहां वहां करने लगी जिसको लेकर दुकान विक्रेता ने ऐसा करने से उन महिलाओं को रोक दिया।उक्त महिलाएं इसके बाद वहां से निकलकर रानू मंसूरी की कपड़ों की दुकान पर जा पहुंची जहां पर भी महिलाएं कपड़े उठाने लगीं।दुकानदार ने जब महिलाओं को डांटा तो महिलाएं तेजी से दुकान से बाहर निकल गईं।मामले को लेकर शक होने पर तमाम दुकानदार एकत्रित हो गये और फिर उन महिलाओं का पीछा कर रेलवे स्टेशन के समीप महिलाओं को रोक लिया।इस दौरान 1-2 महिला भीड़ का फायदा उठाकर कपड़ों से भरी एक बोरी लेकर भाग निकली जबकि कपड़ों से भरी एक बोरी के साथ 6 महिलाओं व उनके साथ मौजूद 2 बच्चों को दुकानदारों ने पकड़ लिया।मामले की सूचना दुकानदारों ने डायल 112 पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को हिरासत में ले लिया।कोतवाली से एसएसआई आनंद कुमार महिला कॉन्स्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी महिलाओं को कोतवाली ले गए।उक्त महिलाओं के पास जो बोरी पकड़ी गई है उस बोरी में नई साड़ियां व सूट थे।दुकानदारों का पूरे मामले को लेकर कहना है कि ये महिलाएं बीते कई दिनों से दुकानों पर आकर कपड़े देखने के नाम पर कपड़े चोरी कर रहीं थीं जिनका पूरा गिरोह नगर में सक्रिय हैं।समाचार लिखे जाने तक पुलिस उक्त महिलाओं के नाम पता आदि मालूम करने में लगी हुई है।कोतवाल बलिराज शाही का कहना है कि पूरी जानकारी जुटाने के बाद उक्त महिलाओं के खिलाफ समुचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.