सोनभद्र/ब्यूरो एक्शन एड /यूनिसेफ के सहयोग से ग्राम पंचायत रैपुरा में किशोरी बालिकाओं की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान ब्लाक को आर्डिनेटर कमलेश कुमार ने बालिकाओं को बताया कि हमारे समाज का तभी बदलाव हो सकता है जब सभी बच्चे शिक्षित न हो जाए।
शिक्षा विकास कि कुंजी है 06 से 14वर्ष की बच्चो की निशुल्क शिक्षा मिलना चाहिए । यह उनका संविधानिक अधिकार है। इस लिए कोई भी बच्चा स्कूल से ड्रॉप आउट न हो । सभी शिक्षित हो। तभी बाल श्रम और बाल विवाह पर रोक लगाई जा सकती है । लड़को के विवाह के लिए 21 वर्ष और लड़कियों के लिए 18 वर्ष होनी चाहिए । बाल मजदूरी और बाल विवाह रुकेगा तभी विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है इसके मजबूत पहल के लिए किशोरियों का समूह निर्माण किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक राज कुमार , आगनवाड़ी संगीता देवी , मिनी आगनवाड़ी सुनीता देवी किशोरी बच्चियां व अभिभावक माताएं आदि ने प्रतिभाग किया।