900 सरकारी वक़ील बर्खास्त
इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर लखनऊ तक मचा हड़कंप
लखनऊ : यूपी के कानून विभाग में बंपर बर्खास्तगी हुई है। 900 सरकारी वकील बर्खास्त कर दिए गए। जिसका 1 अगस्त को आदेश भी जारी कर दिया गया। योगी सरकार अब नए वकीलों को मौका देगी। कानून विभाग के इस आदेश से इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर लखनऊ तक हाहाकार मच गया अपर महाधिवक्ता से लेकर ब्रीफ होल्डर तक बर्खास्त किए गए।
इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच दोनों में बर्खास्तगी हुई है। 505 वकील इलाहाबाद में और 336 वकील लखनऊ में बर्खास्त किए गए है। बर्खास्तगी का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश में उच्च न्यायालय इलाहाबाद और खंडपीठ लखनऊ के राज्य विधि अधिकारियों की सेवाएं तत्काल समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया। राज्यपाल से स्वीकृति मिलते ही उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव निकुंज मित्तल ने महाधिवक्ता को अग्रिम कारवाई के लिए पत्र लिखा है।