New Ad

पियासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म है 

0 47

 

बिलग्राम हरदोई। आज कस्बा बिलग्राम में शीतला देवी मंदिर से बड़ी कांवर यात्रा का जुलूस निकाल कर बिलग्राम नगर से होते हुए राजघाट व गौरी शंकर मंदिर कन्नौज के लिए रवाना हुआ  कांवर यात्रा में हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और लोगों  के सहयोग से  कांवर यात्रा  शांतिपूर्वक जुलूस निकाला गया  जगह- जगह लोगो द्वारा कावडियों को खाने पिने के लिये कैम्प भी लगाए गये कस्बे मे गंगा जमुना तहज़ीब को कायम रखते हुए नगर के मोहल्ला सैयदवाड़ा में बड़े इमामबाड़े के पास हजारों कावड़ियों का स्वागत कर शुद्ध पैकिंग पानी व कुछ जगह पर शरबत का इंतेज़ाम मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा भी  किया जिसमें मुख्य रूप से मीसम ज़ैदी (अध्यक्ष इमामबाड़ा कमेटी) डॉ जहीर अहमद (शिफा क्लीनिक)  परवेज अली (जर्नीलिस्ट) काजी फाजिल (समाजसेवी अरकम जैदी (समाजसेवी)व गुफरान बिलग्रामी (वास्ती इलेक्टिशन) का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.