New Ad

पोस्ता छिलका की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, दो कुन्तल माल बरामद

0 106

 

 

बाराबंकी। स्वाट, सर्विलांस टीम व थाना देवा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। टीम ने इनके कब्जे से लगभग 2 कुन्तल पोस्ता का छिलका व एक पिकअप बरामद की है।
आज थाना देवा पुलिस द्वारा अजमत उल्लाह पुत्र अजीम उल्लाह निवासी गढ़ी कदीम थाना जैदपुर व नियाज पुत्र जमील निवासी ग्राम भानमऊ थाना कोठी को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके पास से 1 कुन्तल 99 किलो 600 ग्राम पोस्ता का छिलका व एक पिकअप यूपी 41 टी 4959 बरामद कर थाना देवा पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पूछताछ से प्रकाश में आया कि इन दोनों के द्वारा लाभार्जन के लिए अवैध पोस्ता के छिलकों को बेचने का काम लगभग 3 वर्षों से किया जा रहा है। अभियुक्त बाराबंकी के कई किसानों से फुटकर में कम दामों पर थोड़ा-थोड़ा खरीदते हैं और काफी मात्रा हो जाने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो के ढाबों पर अच्छी कीमत लेकर बेच देते हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.