महोबा : पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह द्वारा पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन अवस्थित शस्त्रागार, मेस, बैरक, वर्दी स्टोर, कैश कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर, आवासीय परिसर का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया, यातायात शाखा व एमटी शाखा का भी निरीक्षण कर वाहनों में लगे विभिन्न यंत्रों/उपकरणों की वस्तुस्थिति के बारें में जानकारी ली गई तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस लाइन स्थित आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों को गहनता से चेक किया गया तथा इस दौरान संबंधित को अभिलेखों के देख-रेख एवं कुशल संचालन हेतु निर्देशित किया गया,
अधिकारी एवं कर्मचारीगण को अपने-अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन करने तथा आमजन के साथ सद्व्यवहार करने के लिये प्रेरित किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में चल रहे विभिन्न वृहद निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी व निर्माणकार्य को करने वाली संबंधित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी से वार्ता कर निर्माण कार्यों की गुणवत्तापूर्ण को देखा तथा निर्माणकार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये। उक्त निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह, प्रभारी परिवहन शाखा, यातायात शाखा प्रभारी सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।