सोनभद्र : समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश माननीय आशुतोष सिन्हा निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने जिला अधिकारी सोनभद्र से मिलकर जनपद सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए पत्र सौंपा l माननीय आशुतोष सिन्हा जी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सोनभद्र जनपद की भौगोलिक स्थिति अत्यंत ही दुरुह है l यहां निजी व सरकारी नलकूप भूजल के अभाव के फलस्वरूप सफल नहीं है, जिस कारणवश यहां कृषि कार्य केवल वर्षा पर आधारित है l यहां पर सिंचाई के प्रमुख और जल स्रोत बंधे हैं l इस जनपद में सिंचाई का सबसे बड़ा जल स्रोत धधौल बाध है जिसे सोनभद्र व मिर्जापुर जनपद के किसानों के लिए जीवन रेखा की संज्ञा से संबोधित किया जाता है l
किसानों को पर्याप्त सिंचाई की सुविधा नहीं है l इस कारण बस पूरा जनपद वर्षा के प्रभाव से ग्रस्त है जिससे किसको की धान एवं अन्य फसलों की नर्सरी भी सूख चुकी है l अतः जनपद के किसानों की प्रमुख समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए निम्न समस्याओं का समाधान जनहित में नितांत आवश्यक है जनपद सोनभद्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए कृषको को बीमा का लाभ दिलाया जाए सूखाग्रस्त किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाए कृषि कार्य हेतु निजी नलकूपों को मुफ्त बिजली दी जाए किसानों से हो रही वसूली को तत्काल रोका जाए l