
निसान ने आज कीर्ति प्रकाश को रेनॉ निसान चेन्नई प्लांट के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त करने की घोषणा की
कीर्ति वर्तमान में आरएनएआईपीएल में उप प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। उन्होंने 2008 में प्लांट से नाता जोड़ा था और फिलहाल उनके पास 20 वर्षों का ऑटोमोटिव मैन्यूफैक्चरिंग अनुभव है। वह बीजू बालेंद्रन का स्थान लेंगे जो निसान में पिछले चार वर्षों से प्लांट के प्रबंध निदेशक की भूमिका में कार्यरत थे और अब उन्होंने निसान से अलग होने का फैसला लिया है।
फ्रैंक टॉरेस, प्रेसीडेंट, निसान इंडिया ऑपरेशंस ने कहा, ”मुझे हमारे चेन्नई प्लांट में प्रबंध निदेशक के रूप् में कीर्ति की नियुक्ति की घोषणा करते हुए खुशी है। उनके पास प्रोडक्टशन एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र का लंबा अनुभव है और वह 2008 के बाद से ही प्लांट में विभिन्न प्रबंधन एवं वरिष्ठ प्रबंधन पदों पर अपनी सेवाएं देते आए हैं।
”मैं आरएनएआईपीएल के प्रति पिछले 14 वर्षों से जारी श्री बीजू के समर्पण भाव के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आरएनएआईपीएल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
कीर्ति ने 2008 में आरएनएआईपीएल में बॉडीशॉप मैनेजर के तौर पर कदम रखा था, इसके बाद उन्हें 2010 में सीनियर मैनेजर, स्टैम्पिंग, बॉडी, ट्रिम एवं चेसी असेंबली के पद पर तैनात किया गया था।
2016 में वाइस प्रेसीडेंट – व्हीकल प्रोडक्शन एंड प्लांट इंजीनियरिंग के पद पर पदोन्नति के बाद, उन्होंने जापान स्थित निसान मुख्यालय में नियुक्त किया गया, 2021 में वह चेन्नई लौटे जहां उन्हें डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, इंजीनियरिंग, क्वालिटी एश्योरेंस, प्रोडक्शन कंट्रोल एंड पार्ट्स अरेंजमेंट नियुक्त किया गया।
कीर्ति नए पद का कार्यभार संभालने के बाद फ्रैंक टॉरेस, प्रेसीडेंट निसान इंडिया ऑपरेशंस को तथा फंक्शन के स्तर पर रॉडी मैकलियोड, वाइस प्रेसीडेंट, मैन्यूफैक्चरिंग एंड सप्लाई चेनमैनेजमेंट – अफ्रीका, मिडल ईस्ट एंड इंडिया को रिपोर्ट करेंगे।