
उरई (जालौन): नगर की प्राचीन धार्मिक संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित नगर की ऐतिहासिक श्रीरामलीला महोत्सव के 170वें आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार की देर शाम रामलीला भवन पर रामलीला समिति की एक आवश्यक बैठक पं रमेशचन्द्र पटैरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से रामलीला की उप समितियों का गठन किया गया।रामलीला महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष रामकुमार अग्रवाल एवं मंत्री संजय सोनी की उपस्थित में आयोजित बैठक में वरिष्ठ रंगकर्मी पं रमेश तिवारी को अभिनय विभाग का अध्यक्ष एवं सुधीर सोनी महेशपुरा को मंत्री चुना गया।वहीं सीनरी विभाग, संकेतिक विभाग, स्टेज सुरक्षा विभाग, मेला सुरक्षा, संगीत विभाग, हास्य विभाग, स्वागत विभाग, मूर्ति श्रंगार आदि विभागों के प्रमुखों व सदस्यों का बैठक में सर्वसम्मति से चयन किया गया।गस्त विभाग की कमान रामलीला समिति के निवर्तमान अध्यक्ष छुन्ना धनौरा को सौंपी गयी। वहीं बैठक में पं रमेशचन्द्र पटैरिया ने रामलीला का मुहूर्त शोधन भी किया जिसके तहत 6 सितम्बर बुधवार को लंकेश्वर हनुमान मंदिर से हनुमान पताका लाई जाएगी तथा 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे स्टेज पूजन होगा।इसी दिन भगवान के वस्त्र भी खरीदे जाएंगे। 21 सितम्बर को दोपहर 12 बजे रामलीला भवन पर भगवान श्रीराम का अपने अनुज भाइयों के साथ जन्मोत्सव होगा।बैठक में प्रियाशरण नगाइच, संतोष त्रिपाठी, केशव बबेले, राकेश अग्रवाल, सोहन वाजपेयी, अरविंद मिश्र, छोटे अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शैलेष सोनी, सुधीर खूजा, अमित नगाईच, भोले अग्रवाल, लल्लूराम मिश्र, जयगोविन्द मिश्र, नवनीत गुप्ता, हरीश तिवारी, श्यामसुंदर गुप्ता, गोलू मिश्र, दिनेश खिल्ली वाले, अतुल चतुर्वेदी, अखिलेश चचौदिया, पवन लोहिया, बसंत अग्रवाल, पुन्नी रिछारिया, हरिशचन्द तिवारी, आशाराम मिश्र, मिरकू महाराज, रामकुमार अग्रवाल, पवन दाॅतरे, निखिल सोनी, अखिलेश बबेले, राहुल बाबू, जयप्रकाश रावत, बांके विहारी, रामसहाय सेठ, भाष्कर मणिक, राम तिवारी आदि मौजूद रहे।रामलीला आयोजन समिति के मंत्री संजय सोनी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।