
एलपीएस फाउंडर्स डे के अवसर पर, लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ईकाई गोल 4 ऑल एवं लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज द्वारा, 5 किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कठौता झील के सामने किया गया, जिसका फ्लैग ऑफ एडीएम प्रशासन विपिन मिश्रा ने पूर्व एमएलसी कांति सिंह, ट्रस्टी हर्षित सिंह शिखर पाल सिंह, एलपीएस डायरेक्टर्स नेहा सिंह गरिमा सिंह एलपीसीपीएस के डीन डॉo लक्ष्मी शंकर अवस्थी की उपस्थिति में किया l
दौड़ में 522 लोगों ने प्रतिभाग लिया l प्रथम पुरस्कार पाने वाले स्पोर्ट्स कॉलेज के सरवन कुमार को रुo 15000, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले स्पोर्ट्स कॉलेज के ही शाहरुख़ खान को रुo 10000, तृतीय स्थान पाने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के धावक बलराम को रुo 5000 तथा चौथे से दसवें स्थान को प्राप्त करने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को 15 सौ रुपए के चेक व ट्राफी के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर डोनेशन ड्राइव का भी आयोजन किया गया I मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष सिंह पटेल तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज के संस्थापक व महाप्रबंधक व मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर एस पी सिंह, पूर्व एमएलसी कांति सिंह एवं ट्रस्टी हर्षित सिंह और शिखर पाल सिंह द्वारा समाज सेवा करने वाली चार संस्थाओं के पदाधिकारियों , =चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की फाउंडर एवं चीफ सेक्रेटरी ओम कुमारी सिंह, पावर विंग्स फाउंडेशन की फाउंडर प्रेसिडेंट सुमन सिंह रावत श्रीराम औद्योगिक अनाथालय की सुपरिंटेंडेंट श्रुति पांडेय एवं जय जगत एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सचिव रामदयाल मौर्या को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित भी किया गया l इन संस्थाओं को लखनऊ पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एकत्र की गई खानपान की सामग्री पुस्तकें स्टेशनरी एवं कपड़े जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए भेंट किए गए l