New Ad

राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ने मच्छरदानी वितरण कर मनाई भगत सिंह की जयंती

0 42

सोनभद्र: राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के तत्वाधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु की अध्यक्षता में क्रांतिकारी भगत सिंह जी की जयन्ती बड़े ही धूमधाम से आत्माराम आईटीआई स्कूल के पीछे मनाया गया अध्यक्षता कर रहे आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि क्रांतिकारियों की किताबें अनिवार्य रूप से प्रत्येक वर्ग के कक्षा में पढ़ाई जाए और क्रांतिकारियों को शहीदों का दर्जा हर हाल में मिलना चाहिए आज हम लोग सैकड़ों महिलाओं और जरूरतमंदों को जो गरीब हैं और असहाय हैं उन्हें मच्छरदानी देकर डेंगू जैसी भयंकर बीमारी से बचाने का कार्य करेंगे किसी ने सच ही कहा है, सुधार बूढ़े आदमी नहीं कर सकते वे तो बहुत ही बुद्धिमान और समझदार होते हैं।

सुधार तो होते हैं युवकों के परिश्रम  साहस  बलिदान और निष्ठा से जिनको भयभीत होना आता ही नहीं और जो विचार कम और अनुभव अधिक करते हैं बतौर मुख्य अतिथि संजय पांडे ने कहा किक्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की आजादी की नींव रखी है उन्हें हमें सदैव याद करना चाहिए क्योंकि आजादी उन्हीं के कारण मिली है

संचालन नगर अध्यक्ष विकास कुमार गोंड ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव जनाब महताब आलम  शिवदत्त दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष  महेश अग्रहरी प्रदेशअध्यक्ष आईटी सेना  रविंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष छात्र सेना, प्रदेश प्रवक्ता जनाब शिब्बू खान  राजकुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष  जिला संगठन मंत्री दिनेश केसरी जी रहे  जिलाध्यक्ष महिला सेना श्रीमती लीलावती देवी राजेश कुमार भारती आदि लोग मौजूद रह ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.