New Ad

शिवा की कमी इस जन्म में पूरी नहीं हो सकती

0
उरई (जालौन) शिवाकांत सिंह चौहान मेरा भाई के समान मित्र था जिसकी कमी उम्र भर खलती रहेगी जिसे शायद कोई पूरी नहीं कर सकता उक्त बात प्रिंस सिंह चौहान ने एक भेंट में पत्रकारों के बीच कही!
बताते चलें कि 20 अगस्त 2022 को रात्रि 11.30 बजे के बाद जनपद इटावा के उसराहार गांव के पास एक सड़क दुर्घटना में शिवाकांत सिंह निवासी ग्राम महेवा तहसील कालपी की दुखद मृत्यु हो गई थी जिस कार से दुर्घटना हुई थी उसमें शिवाकांत का मित्र प्रिंस सिंह निवासी ग्राम पड़री तहसील कालपी भी सवार था जो गम्भीर रूप से घायल था आज अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कालपी के टरननगंज स्थित आवास में मीडिया के समक्ष प्रिंस ने सारे घटना कृम को बताया !
बताते चलें की उक्त दुर्घटना जनपद में चर्चा का विष्य बनीं है क्योंकि मृतक शिवा के चाचा समर सिंह चौहान(गुड्डू महेवा) इसे दुर्घटना न मान कर भतीजे को मारने की बात कह रहे हैं जिसके लिए उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग शासन प्रशासन से की है !दुर्घटना के बाद से ही मीडिया में सुर्खियों मे चल रहा उक्त प्रकृरण आरोपों और प्रत्यारोपों में फंस गया है!जहां शिवा के चाचा समर सिंह गुड्डू महेवा ने घायल प्रिंस के भाई बीरपाल सहित दो अन्य लोगों पर  दुर्घटना की साजिस का गम्भीर आरोप लगा रहे है वहीं आज घायल प्रिंस ने सारी घटना को बताकर मामले को सच्चाई के साथ और साफ करने का प्रयास किया प्रिंस सिंह के अनुसार हम दोनों लोग बुन्देलखण्ड हाईवे का निर्माण कार्य को देखते थे 20 अगस्त को रात्रि 10.30 और11बजे के बीच हम दोनों लोग साइड को देखने के लिए रूम से निकले और जहां कार्य हो रहा था वहां व्यवस्थाओं को देखा और वापस रूम में जाने के लिए चल पडा गाड़ी शिवा चला रहा था में उसके बगल वाली सीट को टेडा़ कर बैठा मोबाइल चला रहा था तभी थोडा़ आगे चला तो सामने से तेज गति से गलत साइड से एक डम्फर आ रहा था जिसकी रोशनी मेरी आंखों में पडी़ और मेरे मुंह से बस “ऐ” निकल पाया और डम्फर ने टक्कर मार दी फिर क्या हुआ किसने निकाला कैसे अस्पताल पंहुंचा मुझे पता ही नहीं चला!जब पत्रकारों ने सवाल किया कि शिवा के चाचा आपके चाचा पर आरोप लगा रहे हैं तो दुखी मन सें आंखो मे आंसू लिए प्रिंस ने कहा हमारे शिवा से परिवारिक सम्बन्ध थे कभी कोई लडाई झगणा भी नहीं हुआ कोई मन मुटाव नहीं है हम लोग अच्छे दोस्त है फिर ना मालूम क्यों गुड्डू चाचा इतना बडा़ इल्जाम  मेरे चाचा पर लगा रहे हैं यह बात मेरी समझ से परे है!
फिलहाल अभी घायल प्रिंस पूरी तरह बेड रेस्ट में है डाक्टरों ने पीठ की हड्डी की सर्जरी करने की बात कही है तभी वह उठ बैठ और चल सकता है!
Leave A Reply

Your email address will not be published.