New Ad

जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग पर खतरों से खेलते लोग

ट्रेन आने से पूर्व बंद वेरीकेटिंग बावजूद लोग नहीं मानते

0 33
कदौरा (जालौन) शासन प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए वाले कितने भी इंतजाम कर दे पर कुछ लोग जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आते जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है जाप से लोग बंद फाटक में भी दाएं बाएं से रेलवे पटरी पार करने से बाज नहीं आते गौरतलब हो कि जोल्हुपुर हाईवे में बनी रेलवे लाइन फाटक पर अक्सर लोग मौत को मुंह मैं डाल कर बंद फाटक क्रास करते देखे जाते हैं गुजरने का वक्त होता है विगत दिन उक्त नजारा देख किसी राहगीर द्वारा उक्त तस्वीर लेकर प्रशासन को ट्वीट कर कार्रवाही की मांग की है मामले में युवक द्वारा बताया गया कि कि उक्त जोल्हुपुर रेलवे क्रॉसिंग मैं डबल लाइन वा फाटक वेरीकेटिंग लगी हुई है जब कोई ट्रेन गुजरने का वक्त होता है तो तैनात कर्मचारी समय से गेट बंद कर देते हैं लेकिन क्रॉसिंग के इर्द-गिर्द कुछ जल्द बाज राहगीर मौत को मुंह मैं डाल कर कभी पैदल तो कभी बाइक व साइकिल समेत वेरी केटिंग के नीचे से घुसकर लाइन को पार करते हैं अगर ऐसे में स्पीड ट्रेन आती है तो बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन इस पर कोई गौर नहीं करता है और र गीर किसी की सुनते नही है और उन्हें कुछ पल का सब्र भी नहीं है यदि गेट कर्मी रोके भी तो उन्हें मानना नहीं है फिलहाल ऐसे कारनामों पर यदि कोई हादसा होता है तो जिम्मेदार कौन होगा
Leave A Reply

Your email address will not be published.