सआदतगंज में दुकान का आधा शटर बन्द कर कारपेंटर ने लगाई फांसी
दुकान के बाहर खेल रहे बच्चों ने मचाया शोर तो लोग लेकर दौड़े अस्पताल
लखनऊ । पुराने लखनऊ के सहादत गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वजीरबाग मोहल्ले में शुक्रवार की शाम एक 40 वर्षीय कारपेंटर ने अपनी दुकान की छत में लगे पंखे में नायलॉन की रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। दुकान के बाहर खेल रहे बच्चों ने आज आधे खुले शटर के अंदर झांक कर देखा तो शोर मचाया । शोर सुनकर आसपास के लोग आए और फांसी के फंदे से लटक रहे कारपेंटर को उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । बताया जा रहा है कि मृतक 40 वर्षीय शहजाद वजीर बाग मोहल्ले में ही अपनी पत्नी रेशमा 8 वर्षीय बेटे कैफ़, 6 वर्षीय बेटी के हिफ़ज़ा के साथ किराए के मकान में रहता था और वजीर बाग में स्थित वारसी स्कूल में किराए की दुकान लेकर उसमें कारपेंटर का काम करता था । शहजाद के द्वारा शुक्रवार की शाम अपनी दुकान में दुकान का शटर आधा गिरा कर फांसी लगाई गई । बताया जा रहा है कि शहजाद काफी दिनों से कुछ परेशान चल रहे थे दुकान में शहजाद के द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक शहजाद खुश मिजाज शरीफ इंसान था लेकिन उसने आत्महत्या क्योंकि इसका पता अभी नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मृतक शहजाद कारोबार से बहुत टूट चुका था जिसकी वजह से आर्थिक संकट की बात भी लोग कह रहे हैं।