
सोनभद्र/सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के ब्लॉक बी क्षेत्र की कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी के मार्गदर्शन में आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक- बी के आवासीय परिसर में कार्यरत संविदा सफाई कर्मचारियों, घरेलू सहायिकाओं, सुरक्षाकर्मियों, ड्राइवरों तथा अन्य लोगों सहित 70 लोगों को दीपावली की पूजा सामग्री एवं मिठाई वितरित की गयी । इसी कड़ी में इन लोगों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया और पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर कल्याणी महिला समिति की सभी सदस्यायेँ उपस्थित रहीं ।
कल्याणी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती शहनाज़ गौरी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कर्मचारियों एवं घरेलू सहायिकाओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाने का संदेश दिया । उन्होंने दीपावली त्योहार के दौरान धार्मिक मान्यता के अनुसार साफ सफाई के विशेष महत्व का भी उल्लेख किया और सभी से आग्रह किया कि अपने घर एवं आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें ।
गौरतलब है कि कल्याणी महिला समिति द्वारा आस पास के क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास, सफाई, पोषण एवं सामाजिक जागरूकता जैसे अनेक क्षेत्रों में लगातार कार्य किए जा रहे है।