New Ad

पानी का स्तर बढ़ जाने से फसल हुई बर्बाद

0
सल्टौवा गोपालपुर। जिले के कई क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार दौरा कर रहे हैं बाढ़ में फंसे हुए व्यक्तियों को उचित स्थान पर तथा राशन सामग्री वितरण किया जा रहा है वही जिला अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन लगातार बाढ़ क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं ऐसा एक मामला।
 बस्ती जिले के सलटौआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा अजगैव जंगल के खलवा बजरिया में गांव के बगल में काफी पानी आ जाने से लोगों में हड़कंप वही गांव वालों ने बताया कि हम लोगों का फसल तैयार हुआ था लेकिन बाढ़ के प्रकोप से सारे फसल पानी में समा गया किसानों ने अपनी बात रखते हुए सरकार से मुआवजा देने की गुहार लगाई है।
हरिराम यादव उर्फ नोहर यादव के नेतृत्व में सावित्री देवी पारसनाथ राम विलास नंदकुमार अशीष ,गोरखनाथ त्रिलोकी आदि लोगों के पानी का स्तर बढ़ जाने से फसल बर्बाद हो गई है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.