New Ad

डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ पुनः किया ग्राम भरथापुर का निरीक्षण

जंगली घासों के बीच पगडंडी से पैदल चलकर नाव से पहुंचे भरथापुर

0

 

ग्रामवासियों को वितरण किया राहत सामग्री व दीपावली उपहार

 

बहराइच । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश हैं कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाय। मुख्यमंत्री व शासन के निर्देशों को अमली जामा पहनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी हर संभव प्रयास कर रहे हैं। डीएम व एसपी कतर्नियाघाट के नाव घांट पहुंचकर जंगली घासों के बीच पगडंडी से पैदल चलकर गेरूआ नदी में नाव से जनपद की दूरस्थ तहसील मिहीपुरवा (मोतीपुर) के जिला मुख्यालय से लगभग 120 कि.मी. दूर गेरूआ व कौड़ियाला नदियों व जंगलों के बीच आबाद जिले के सीमावर्ती ग्राम भरथापुर का डीएम व एसपी ने डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन, सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, बीडीओ रामेन्द्र कुशवाहा, नायब तहसीलदार अर्सनाल, रेंजर पी.के. मिश्रा व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को पुनः देर शाम तक भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित लोगों का कुशल क्षेम पूछा और ग्रामवासियों को आश्वस्त भी किया कि आपको प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। विस्थापन की कार्यवाही भी नियमानुसार यथाशीघ्र शुरू की जायेगी।
भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्यान्न किट, दवा किट, फल, बिस्किट के साथ-साथ दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत मोमबत्ती, दीये, सरसों का तेल, बच्चांे के लिए पटाखे तथा मिष्ठान का वितरण भी किया। भ्रमण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में ग्रामवासियों की समस्याओं से रू-ब-रू होते हुए उन्हें पुनः आश्वस्त किया कि ग्राम के विस्थापन की कार्यवाही नियमानुसार यथा शीघ्र शुरू करा दी जायेगी। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी  बधावन ने भी ग्राम वासियों को विस्थापन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए आश्वस्त किया कि विस्थापन की कार्यवाही नियमानुसार जल्द ही शुरू की जायेगी। जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने ग्राम में 02 सोलर लाईट स्थापित कराये जाने के भी निर्देश दिये।
इसके पश्चात डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ कौड़ियाला नदी के तट पर पहुंचकर नदी से हो रहे कटान का भी निरीक्षण कर ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि इस सम्बंध में भी नियमानुसार उचित कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम वासियों को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के निर्देश है कि बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद की जाय। प्रभावित लोगों की जो क्षति हुई है उसका सर्वे कराकर अनुमन्य सहायता प्रदान की जाय। डीएम व एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में हम लोगों द्वारा लगातार दो दिनों से ग्राम का भ्रमण कर राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। आप लोगों की फसल की जो क्षति हुई है उसका भी सर्वे कार्य शुरू करा दिया गया है। सर्वे कार्य पूर्ण होने पर नियमानुसार क्षतिपूर्ति दिलाया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.