New Ad

धनतेरस के अवसर पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी निकले सड़क पर

भीड़भाड़ वाली बाजारों में यातायात व्यवस्था को किया दुरुस्त

0 54
लखनऊ।  धनतेरस व दीपावली के त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ एस0बी0 शिरडकर ने शहर में शांति एवं क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट लखनऊ के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा किया गया रूट मार्च करने का आदेश दिया गया तो पुलिस के अफसर फोर्स के साथ सड़क पर पहुच गए और भीड़भाड़ वाले बाजारों में जाम की समस्या से लोगो को बचाने की मशक्कत में जुट गए । सोमवार को पूरे हर्षोउल्लास के साथ पूरे देश मे दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा दीपावली से पहले धनतेरस के त्यौहार व आगामी दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ एस0बी0 शिरडकर के द्वारा शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना क्षेत्रों में भीड़ भाड़ वाली जगहों, बाजारों, शॉपिंग मॉल आदि जगहों पर किया गया रूट मार्च। साथ ही पुलिस कमिश्नर लखनऊ के द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था/शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। आपको बता दें कि दीपावली से पहले धनतेरस के त्यौहार में लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए जाते हैं आम दिनों से ज्यादा धनतेरस की रात बाजारों में ग्राहकों की भीड़ एकत्र होती है ऐसे समय में भीड़ का फायदा उठाकर कोई अराजक तत्व अशांति न फैला सके इसलिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद मुद्रा में नजर आई और शनिवार की शाम से ही भारी मात्रा में पुलिस के जवान बाजारों और चौराहों पर मुस्तैद मुद्रा में नजर आने लगे। आपको बता दें कि धनतेरस के दिन अधिकतर घरों में बर्तनों की खरीदारी की जाती है साथ ही लोग धनतेरस के दिन नए सामान की खरीद को शुभ मानते हैं इसलिए बाजारों में अत्यधिक भीड़ होती है शनिवार की रात धनतेरस का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.