
उरई (जालौन): गत रोज बाजार से धनतेरस की खरीदारी कर अपने गांव जा रहे गांव गोरकरनपुर निवासी प्रद्युम्न उर्फ लकी शिवहरे पुत्र पवन शिवहरे ने लौना रोड स्थित हमारा पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए बाइक रोकी थी। उसकी बाइक में पंप कर्मी 610 रुपए का पेट्रोल डाल रहा था। उसकी बाइक यूपी 92 एम 4143 में अभी 410 रुपए का ही पेट्रोल डल पाया था कि अचानक से बाइक में आग लग गई थी और देखते ही देखते वह धूधू कर जल गई थी जिससे वहां अफरातफरी मच गई थी। यहां तक कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी सब कुछ छोड़ छाड़ कर भाग गए थे। एक राहगीर लड़के ने हिम्मत दिखाते हुए सीज फायर सिलेंडर उठा कर आग बुझाने का प्रयास किया था।वहीं उक्त घटना को लेकर पीड़ित प्रधुम्न ने रविवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आग से उसकी बाइक समेत करीब 14 हजार रुपये कीमत का किराने का सामान पेट्रोल पंप कर्मियों की लापरवाही से जलकर नष्ट हो जाने की शिकायत कर कहा कि अगर पंप कर्मी अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करते तो आग जल्दी बुझ सकती थी।पीड़ित प्रद्युम्न ने पुलिस से पेट्रोल पंप के जिम्मेवारों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की है।