New Ad

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लखनऊ के दो और इलाके सील

0 284

लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लखनऊ के दो और इलाकों को सील कर दिया गया है। जिसमें मड़ियाव का मुतक्कीपुर और चौक का अकबरी गेट शामिल है। अकबरी गेट से कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। जो तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आया था। वहीं मुतक्कीपुर में बांग्लादेश से आए सात लोग रुके थे। तबलीगी जमात के सम्पर्क में आए अकबरी गेट के शाहगंज इलाके एक मौलाना में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद करीब पन्द्रह हजार की आबादी वाले 6 मोहल्लों को स्वस्थ्य विभाग व पुलिस ने सील कर दिया है। लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। हालांकि जरूरी सामान लेने के लिए सुबह व शाम कुछ घंटों की मोहलत लोगों को दी जा रही है

लॉकडाउन के बाद शाहगंज, बावर्ची टोला और मुतक्कीपुर में घर के चबूतरों नजर आने वाली युवाओं की टोलियां कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद गायब है। अकबरीगेट के पास शाहगंज में तबलीगी जमात के सम्पर्क में आने के बाद एक मौलाना में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे। पुलिस ने शाहगंज समेत अछूती गली, बावर्ची टोला, हातासंगी बेग व बालदा इलाको पूरी तरह से बंद कर दिया है। मुख्य सड़क पर आने वाली हर गली पर बैरीकेटिंग लगा दी गई और बड़ी संख्या पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस तरह से लखनऊ के सात इलाकों को सील किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.