
लखनऊ : राजधानी लखनऊ की हवा हुई जहरीली
तालकटोरा लालबाग को किया गया रेड जोन घोषित दो इलाकों का AQI गंभीर स्थिति में पहुंचा लखनऊ का AQI दिल्ली के इलाकों के आसपास पहुंचा दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद लखनऊ भी हुआ प्रदूषित लखनऊ का कुल AQI पहुंचा 300 के करीब लखनऊ में लोगों को हो रही है सांस लेने में दिक्कत के तालकटोरा लालबाग की हवा हुई जहरीली तालकटोरा इलाके का AQI 401 लालबाग का AQI 360 प्रदूषण बढ़ने के कारण फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं निर्माण के दौरान डस्ट का हवा में मिलना कारण निर्माण सामग्री को कवर न किया जाना बना मुसीबत