उरई (जालौन)। झांसी मंडल के अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ केसी राव ने सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करते हुए गत कुछ माह पूर्व बनाये गए ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्थाएं देखी निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक को उक्त प्लांट चालू स्थिति में नहीं मिला। प्लांट का निर्माण तो पूर्ण हो चुका लेकिन ऑक्सीजन की आपूर्ति अभी तक चालू नहीं की गई। उन्होंने प्लांट के ऑपरेटर बबलू से प्लांट बन्द होने का कारण पूंछा तो उसने बताया कि प्लांट के वाल्व लीकेज हैं और खोलने व बन्द करने के स्विच भी खराब हैं जिसके कारण प्लांट में अभी तक ऑक्सीजन तैयार नहीं की जा सकी है। अपर निदेशक ने मौके पर मौजूद सीएमओ डॉ एनडी शर्मा से प्लांट जल्द चालू कराने के लिए कहा।वहीं निरीक्षण के दौरान उन्हें परिसर में जमीन पर चारों ओर खरपतवार मिली जिसको लेकर उन्होंने सप्ताह में एक दिन पूरे परिसर की सफाई कराने के निर्देश दिए उन्होंने प्रयोगशाला और ओटी लेबर रूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान एसीएमओ देवेंद्र भिटौरिया, प्रभारी चिकित्साधीक्षक दिनेश बरदिया, डॉ राम करन गौर, डॉ राजीव शर्मा, कपिल द्विवेदी, किशन सोनी आदि मौजूद रहे।