New Ad

भव्य मेले के लिए जुड़ने लगे लोग सज गई दुकानें

0

दोहरीघाट, मऊ । सरयू नदी के किनारे लगने वाला ऐतिहासिक मेला कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगता है जिसमें अन्य जनपदों से भारी संख्या में लोग पहुंचकर सरयू नदी में स्नान कर पूजा पाठ करते हैं। वही विशाल मेले का भी आयोजन होता है जिसमें जनपद ही नहीं अन्य जनपदों से दुकाने आती हैं जिस पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा खूब खरीदारी किया जाता है। बताते चलें कि सोमवार की सुबह से ही नगर में लगने वाले मेले को लेकर दुकानें सज गई। मिठाई की दुकानों पर चाइनीज झालरों से सजाया गया। रामघाट नदी के किनारे महिलाओं द्वारा कड़ाही चढ़ाया गया इसमें हलवा पूड़ी सहित मां सरयू को अर्पित करते हुए अपने पूरे परिवार की कल्याण की कामना किया। वही पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे नगर के कोने कोने पर पुलिस के जवान खड़े दिखे। आजमगढ़ रोड को पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग करके रोका गया। सारी गाड़ियों को मुख्य मार्ग से होते हुए रामपुर धनौली के पास से पास कराया गया व बड़ी गाड़ियों को अमिला होते हुए लाटघाट जाने के लिए पुलिस निर्देशित करती रही। इस दौरान नगर में शाम होते-होते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसे पुलिस के जवानों द्वारा ठीक कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.