कन्नौज –जनपद में खाद बीज और दवाओं की कालाबाजारी को लेकर आई कमी से हो रही किसानों की परेशानियों को मुद्दा बनाकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के आवाहन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
जनपद में खाद बीज और दवाओं की कालाबाजारी को लेकर आई कमी के से हो रही किसानों की परेशानियों को मुद्दा बनाकर भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश के आवाहन पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में व अरविंद दुबे के संचालन में आज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी समितियों के गोदामों पर मात्र 1 बोरी खाद पाने के लिए किसानों को लंबी लंबी कतारे लगानी पड़ रही हैं और स्थानीय स्तर पर सरकारी अधिकारी गण समस्या के शीघ्र समाधान का कोरा आश्वासन दे रहे हैं आगे यह भी आरोप लगाया कि किसानों के लिए खाद उर्वरक डीएपी की कमी की स्थिति जानबूझकर पैदा की गई है जिससे बिचौलियों को लाभ पहुंच सके इस समस्या का निस्तारण करने के लिए जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवाई में राजपाल से संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश दुबे पूर्व मनरेगा चेयरमैन गंगा नरेश तिवारी किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव अनुसूचित जनजाति अरमान रामभरोसे कमल महिला जिला अध्यक्ष रीना वर्मा जहीर खान एहसान उल हक कांग्रेश नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी राजेश दिवाकर मनोज दुबे शमशाद सिद्दीकी नफीस खान फरहान खान पुष्पेंद्र पांडे सहित दर्जनों कांग्रेसी नेता मौजूद रहेl