कन्नौज । ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए खण्ड विकास अधिकारी आरके वर्मा ने निरीक्षण किया।ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिरगांवा में खाद के गड्ढे व निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का निरीक्षण कर कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।उन्होंने मानक के अनुसार निर्माण सामग्री प्रयोग करने के निर्देश दिए।ग्राम प्रधान व सचिव को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।खण्ड विकास अधिकारी आरके वर्मा ने बताया कि गांवों में गड्ढे खोदकर उसमें गोबर डालने से जैविक खाद तैयार होगी,जिससे फसलों का उत्पादन भी बढ़ेगा।यहीं नहीं जब भूमि में जैविक खाद डाली जाएगी तो उसकी उर्वरा शक्ति बढ़ जाएगी।आजकल किसान अधिक उत्पादन लेने के लिए रासायनिक खाद का प्रयोग कर रहे हैं,जिससे लगातार भूमि के पोषक तत्व समाप्त हो रहे हैं।उन्होंने बताया कि भूमि की उर्वरा शक्ति एकमात्र जैविक खाद से ही बढ़ाई जा सकती है।उन्होंने बताया कि अक्सर देखने में आता है कि गांव अंदर से बहुत साफ स्वच्छ होता है,लेकिन गांव के बाहर कूड़े के ढेर पड़े रहते हैं। जिससे गंदगी फैलती है और सड़क पर कूड़ा पड़ने से दुर्घटना का खतरा भी रहता है।उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खाद के गड्ढे खोदने से कूड़ा इधर-उधर पड़ा हुआ नहीं मिलेगा।किसानों के लिए यह योजना बहुत फायदेमंद है।इस दौरान ग्राम सचिव ग्राम प्रधान जान मोहम्मद मौजूद रहे।