New Ad

केला खरीदने पर ग्राहक व दुकानदार में मारपीट पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर नहीं ली

0

 

टप्पल। थाना अंतर्गत कस्बा टप्पल में बीते 26 नवंबर को लालपुर वाले रोड पर स्थित एक केला विक्रेता दुकानदार तथा केला खरीदने वाले ग्राहक में कीमत को लेकर पहले आपस में कहासुनी हुई फिर दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडों का खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक पक्ष से महिला सहित चार व दूसरे पक्ष से एक महिला सहित तीन लोग झगड़े में घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार कस्बा टप्पल निवासी शहाबुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन ठेली पर फल बेचने का कार्य करता है विकास 26 नवंबर शनिवार को कस्बे का सौरव पुत्र रमेश चंद केला खरीदने के लिए शहाबुद्दीन की ठेली पर आया और केले खरीद लिए लेकिन केले के मूल्य को लेकर दुकानदार व ग्राहक में वाद विवाद होने लगा वाद विवाद होने पर लोगों ने बचाव करा दिया लेकिन फिर ग्राहक सौरव अपने साथ दर्जनों लोगों को लेकर दुकानदार साबुद्दीन की ठेली पर आ गया और दोनों तरफ से गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से प्रहार होने लगा जिसमें दुकानदार सहाबुद्दीन के महिला सहित चार लोग व ग्राहक पर सौरभ के महिला सहित तीन लोग मारपीट होने पर आपस में घायल हो गए हैं। थाना टप्पल पुलिस ने एक पक्ष ग्राहक सौरभ की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज कर दी और डॉक्टरी परीक्षण कराया है जबकि दूसरे पक्ष दुकानदार कमरुद्दीन की तहरीर लेकर रख ली है और उनकी घटना की रिपोर्ट दर्ज भी नहीं करते हुए डॉक्टरी परीक्षण भी नहीं कराया है जिससे पीड़ित पक्ष दुकानदार कमरुद्दीन ने ऑनलाइन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने व डॉक्टरी परीक्षण कराने की मांग की है। पीड़ित दुकानदार पक्ष भयभीत होकर अपनी दुकानें भी नहीं खोल रहा है लेकिन थाना टप्पल पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की घटना की ओर ध्यान तक नहीं दिया है जिससे पीड़ित दुकानदार में रोष व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.