New Ad

पीआरवी कर्मचारियों का 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण सम्पन्न

0

बस्ती।  आज मंगलवार को जिला प्रशिक्षण ईकाई, पुलिस लाइन बस्ती में दिनांक-09.11.2022 से आयोजित किये जा रहे 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण का क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद की उपस्थिति में समापन हुआ, जिसमें यूपी-112 में 04 वर्ष पूर्ण किये कर्मियों को स्थानान्तरित कर उनके स्थान पर नियुक्त किये गये कर्मियों ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण समाप्ति पर परीक्षा करायी गयी, जिसमें प्रथम स्थान हे0का0 अजीत पाठक, द्वितीय स्थान का0 अखिलेश गौंड़ तथा तृतीय स्थान हे0का0 दीपचन्द कुमार ने प्राप्त किया, जिन्हें क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया ।
प्रशिक्षण में प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह व MDSL प्रशिक्षक रत्नाकर पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीआरवी कर्मियों को MDT के संचालन, साफ्ट स्किल, SOP, HRMS, रिस्पांस टाइम, आपदा प्रबन्धन, SC ST एक्ट, प्राथमिक उपचार, यातायात के नियम, वेपन्स के रख-रखाव आदि के बारे में आवश्यक जानकारी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी इवेण्ट प्राप्त होने पर SOP के अनुसार कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये । पीआरवी कर्मियों को इवेंट प्राप्त होने पर उत्कृष्ट रिस्पांस टाइम बनाए रखने, आन जनमानस व पीड़ित को तत्काल आपात सहायता प्रदान करते हुए किसी मामले में मौके पर पहुँचने पर मामले को नियंत्रित करते हुए व स्थिति की गम्भीरता को स्थानीय थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए MDT पर सही तथ्यों की रिपोर्ट अवश्य अंकित करने तथा अपने निर्धारित प्वाइंट पर विजिविल्टी बनाये रखते हुए निष्ठा पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.