बबीना से दर्जन भर गांवों को जोड़ने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील
कहां है लोक निर्माण विभाग क्या इस सड़क के लिए सरकार ने नहीं दी धनराशि
कदौरा (जालौन) विकासखंड कदौरा के वर्तमान समय यदि कोई सबसे खराब सड़क है तो बबीना से हाॅसा को जोड़ने वाली सड़क है सरकार ने भले ही गड्ढा मुक्त सड़क अभियान चलाया हो पर सड़क पर अब तक लोक निर्माण विभाग से कोई ध्यान न दे कर इसको यूं ही छोड़ दिया है आखिर ऐसा क्यों ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त समय पर गौरतलब ना होने पर आक्रोश व्यक्त किया है गौरतलब हो कि वर्तमान में शासन द्वारा गड्ढा मुक्त सड़कों का अभियान चलाया गया कि कदौरा क्षेत्र कि कुछ खराब सड़कों को विभाग द्वारा बिल्कुल भी नजरअंदाज कर रखा है आपको बता दें कि विकासखंड के ग्राम बबीना हाॅसा मार्ग सहित 10 गांवों को जोड़ता है जिसके मुख्य द्वार ग्राम बबीना से होकर जाने वाले महज 1 किलोमीटर मार्ग में गत वर्षों से जगह जगह बड़े गड्ढों में तब्दील है जबकि यह मार्ग कुछ वर्ष पूर्व मंडी से महज और 100 मीटर चिट्ठी डलवाया गया था जो कि चंद माह में ही उखड़ गए और उसके आगे ग्राम से बाहर आगे डामर रोड पर भी विशाल कार्य गड्ढे हैं जिससे आग आवागमन करने वालों की दुर्दशा है कई बार शिकायत के बावजूद कोई इस पर गौरतलब करने वाला नहीं है क्या लोक निर्माण विभाग के दायरे में यह खराब सड़क नहीं आती है जो इस पर जरा भी गौर गिरि नहीं की गई जबकि इसी रोड से निरीक्षण के सिलसिले में अधिकारी से लेकर मंत्री भानु प्रताप वर्मा चंद कुछ माह पहले ही भ्रमण करके निकले थे लेकिन फिर भी सड़क की दुर्दशा पर किसी पर गौरतलब नहीं किया गया साथ ही उक्त सड़क पर लोग खुले में शौच भी करते हैं जिससे और भी अधिक गंदगी रहती है प्रदेश सरकार हर हाल में विकास व साफ-सफाई पर ध्यान दे रही है लेकिन कमीशन खोरी व खाऊ कमाऊ नीति के चलते आवश्यक विकास तक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है फिलहाल ग्रामीणों मैं सूरत सिंह देवेंद्र सिंह पंकज यादव बिल्ला धर्मदास पास मनोज कुमार अमन सिंह बाल्मीकि साहू नंदू शिव कुमार सहित अन्य के द्वारा प्रशासन से मांग की है एक बार जिम्मेदार इस सड़क पर सिर्फ एक बार चल कर देख ले दुर्दशा किस कदर है अंदाजा लग जाएगा