सोनभद्र: मुख्य अतिथि के रुप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह व निदेशक डॉ अनुपमा सिंह ने रेड रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विनय कुमार सिंह ने एड्स दिवस में अवसर कहा कि इस बीमारी के बारे में हर उम्र के लोगो के बीच जागरुकता बढ़ाना है।उन्होंने कहा कि इस बीमारी के वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने अक्षम होता है।यह छूआ- छूत की बीमारी नही हैइसलिए समानता का अधिकार रखा जाए। समानता के अधिकार नही रखने पर बकायदा एचआईवी एंड एड्स P&C एक्ट 2017 लागू किया गयाजिसमें संक्रमित व्यक्तियों के साथ कार्यस्थल अथवा समाज मे भेदभाव किया जाना कानूनी अपराध है जिसमे अधिकतम 2 वर्ष की सजा व एक लाख रुपये जुर्माना भी है डॉ अनुपमा सिंह ने उपस्थित बच्चो को एड्स के बारे में जानकारी देते हुए बतायी कि एचआईवी से ग्रसित बच्चो के प्रति आत्मीयता रखे उनके साथ मधुर व्यवहार रखे क्योकि बचाव ही इसकी सुरक्षा है। विशिष्ट अतिथि व प्रबंधक निदेशक डॉ बी.सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व बच्चो को आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटर अखिलेश मिश्रा पैरालीगल वलिटीयर्स राजन चौबे जिला प्रोबेशन कार्यालय से सीमा द्विवेदी नितु यती सिंह व साधना मिश्रा सहित समस्त बच्चे उपस्थित रहे।