
कन्नौज महोत्सव मे अन्य दलों की विचारधारा वालों का प्रतिनिधित्व नहीं जिला प्रशासन कर रहा बीजेपी एजेंट के रूप में काम
कन्नौज: पर्यटक आवास ग्रह पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने सरकार द्वारा कराए जा रहे कन्नौज महोत्सव को भारतीय जनता पार्टी का सम्मेलन बताते हुए कहा ये कैसा महोत्सव हो रहा है जिसमे कन्नौज की संस्कृति के नाम पर अश्लीलता का नाच हो रहा है कन्नौज प्रशासन ने सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लोगो को ही कन्नौज का निवासी दिखाई पड़ता है उसे कन्नौज में अन्य दलो की विचारधारा वाले कोई जनप्रतिनिध नही दिखाई पड़ा है जिससे प्रतीत होता है कि कन्नौज का जिला प्रशासन bjp के एजेंट के रूप में काम कर रहा है जिला प्रशासन को शायद ये भी पता नही है कि कन्नौज में अनेक धर्मो को मानने वाले लोग रहते है परन्तु संस्कृति के नाम पर केवल एक धर्म के बात करने से प्रतीत होता है कि देश मे लोकतंत्र खत्म हो गया है l