बस्ती। जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के ऐनपुर गांव में झाड़ -फूंक से एक युवती की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए। वहीं मौके की नजाकत को भांपते हुए पैकवलिया पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर गांव में भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी है।
बताया जा रहा है कि एक पक्ष की एक युवती सोमवार की देरशाम में बड़बड़ाने लगी और बताया कि उसके ऊपर भूत का साया आ गया है। बड़बड़ाने के दौरान उसने दूसरे समुदाय के लोगों का नाम लेते हुए बताया कि उन्होंने ही उसके घर पर दुआ-भभूत किया है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। बाद में एक पक्ष के मोहम्मद आदिल पुत्र यूसुफ ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि सोमवार की शाम झाड़ -फूंक की बात को लेकर गांव के ही रामजन्म यादव, वीरेंद्र यादव ,सूर्य प्रताप ,धर्मेंद्र व अन्य तीन चार लोग उसके दरवाजे पर चढ़ आए और मारपीट कर घायल कर दिया, गांव के लोग जब इकट्ठा हुए तो जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए इस बीच गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष के रामजन्म यादव ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि सोमवार की शाम गांव के ही आदिल, हारून, पिंटू उर्फ आरिफ, जमाल व अन्य पांच लोग उसके दरवाजे पर चढ़ आएं और मारने पीटने लगे।
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा, मारपीट 7 एक्ट क्रिमिनल के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इस बावत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि थाना पैकोलिया के ऐनपुर गाँव में दो पक्षों में विवाद हुआ है,आज मेरे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और ग्रामीणों से पूछताछ की गई है। साथ ही इस प्रकरण में कुछ प्रिवेटिंव लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है।