New Ad

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में स्वास्थ्य परीक्षण कर किया मरीजों का उपचार

0 62

 

कन्नौज । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।इसमें विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
सीएचसी जलालाबाद के अंतर्गत पीएचसी जसपुरापुर में 45,अन्नौगी में 20 व जलालाबाद में 37 कुल 102 मरीजो का उपचार हुआ।वही गुगरापुर सीएचसी के अंतर्गत चियासर व कीरतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाएं भी वितरित की गई।पीएचसी चियासर से 47 व कीरतपुर में 56 कुल 103 मरीजों को जांच कर दवा वितरित की गई।प्रचार प्रसार के आभाव में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों की संख्या देखने को नही मिल रही हैं।इसके अलावा स्वास्थ्य कार्ड का पंजीकरण,वितरण व टीकाकरण किया गया।गुगरापुर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.आनंद कुमार ने बताया कि सभी मरीजों का बेहतर इलाज करने के साथ ही आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।इसके साथ ही कई प्रकार की निशुल्क जांच भी की गई।साथ ही बदलते मौसम में मरीजों को सतर्क रहने की चिकित्सकों की तरफ से सलाह भी दी गई। सभी केंद्रों पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मेला आयोजित किया गया।इस दौरान डॉ इफराक हुसैन,फार्मासिस्ट सीमा सचान,एलटी चंद्रप्रकाश,स्टाफ़ नर्स जया यादव,रवि कुमार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.