सीतापुर किसान मंच की मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की!धरना स्थल सीतापुर पर विगत दिनों आयोजित सांकेतिक धरने में शामिल बिंदुओं पर जिला प्रशासन द्वारा अब तक कोई संज्ञान न लेने के साथ विगत 02 दिसंबर को शाहमहोली गाटा संख्या 1082 ग्राम समाज की भूमि पर भू माफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जे के विरुद्ध शाहमहोली आयोजित धरने में नायब तहसीलदार सदर ने धरना स्थल पर पहुंचकर कार्यवाही का आश्वासन दिया था,जबकि इस प्रकरण में जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा पूर्व में ही जांच करवाकर भू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई हेतु आदेशित किया जा चुका है,परंतु अभी तक उस आदेश का पालन नहीं किया गया! उपरोक्त समस्याओं के साथ वर्तमान में गन्ना किसानों की समस्यायों पर चर्चा में मुख्य मुद्दा गुड़बेलों व क्रेसरों पर अनिश्चित मूल्य व चीनी मिलों में पहुंच रहे गन्ने में तरह तरह की कमियां निकाल कर परेशान किया जा रहा है!हम किसानों को एकजुट होकर उपरोक्त मुद्दों पर संघर्ष करना होगा!बैठक में शिव प्रकाश सिंह राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी,अल्पना सिंह प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,जितेंद्र मिश्रा मंडल संयोजक, मो०नफीस मंडल उपाध्यक्ष,श्री कृष्ण पाल मंडल महासचिव,विजय कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष,धीरेन्द्र यादव जिला उपाध्यक्ष, शोभा लोधी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,दिव्य रतन सिंह जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, नीलम प्रजापति महासचिव महिला प्रकोष्ठ,विट्टो देसी उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, संतोष पांडेय तहसील उपाध्यक्ष, हाशमी ब्लाक अध्यक्ष खैराबाद, गौरीशंकर पाल,शिव नरायन, अनिल कुमार,अजय मौर्य, राहुल सिंह सहित किसान उपस्थित थे!