
कन्नौज। अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाने वालों की योगी राज पार्ट 2 में खैर नहीं उसी का नमूना आज कन्नौज में देखने को मिला जहां प्रशासन द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए लोगों से जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया l
कन्नौज के शेखाना मोहल्ला में बुलडोजर चलवा कर अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया नायब तहसीलदार भूपेन्द्र विक्रम सिंह की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश की और फिर जगह चिन्हित कर जमीन को कब्जा मुक्त कराया । मामले को लेकर नायब तहसीलदार ने बताया कि कन्नौज बांगर की गाटा संख्या 299 में 6 एकड़ 41 डिस्मिल जमीन है। जिस पर सब्बीर अहमद, इम्तियाज अली और उवैद हसन ने अवैध कब्जा कर रखा था। कब्जा की गई जमीन पर राई और आलू की फसल खड़ी थी, जिसे प्रशासन ने खब्जे में ले लिया।