
बस्ती-पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बस्ती पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण को तथा जनपद बस्ती के समस्त थानों पर सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए लें यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गयी अभियान में शामिल होकर खुद नागरिक का दायित्व निभाएं व आम लोगो को यातायात से संबंधित जानकारी दे कर जागरूक करते रहे तथा सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा यह शपथ भी लिया गया की सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातो का ध्यान रखूंगा या रखूंगी, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिवारजनों से पालन करवाऊंगा या करवाऊंगी, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा या पहनूंगी, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा या लगाऊंगी, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा या चलाऊंगी, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करुगा या करूंगी, मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाडियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा या दूंगी, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा या रहूंगी।