अवधनामा संवाददाता
चोपन/सोनभद्र- शुक्रवार को टेकलाल महतो पुत्र स्व.चुरामन निवासी तारनारी थाना वगोदर जनपद गिरीडीह झारखण्ड के तहरीर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि रेलवे कर्मचारी प्रकाश महतो पुत्र स्व0 चुरामन निवासी तारनारी थाना वगोदर जनपद गिरीडीह झारखण्ड जो की रेलवे कन्ट्रोल चोपन मे प्वाइन्टमैन के पद पर कार्यरत था , कहीं चला गया है । उक्त व्यक्ति के तलाश में थाना चोपन की गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटें मे गुम हुए रेलवे कर्मचारी को बरामद किया गया। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त गुमशुदा व्यक्ति नशे की हालत में कहीं चला गया था तथा इसमें किसी प्रकार का अपराध का होना नहीं पाया गया। उपरोक्त प्रकाश महतो को उनके भाई टेकलाल महतो की सुपुर्दगी मे दिया गया ।