
बांदा। स्व.दिनेश शर्मा दिन्ना व स्व.जितेंद्र शर्मा की स्मृति में आयोजित बुंदेलखंड चैलेंज कप क्रिकेट प्रतियोगिता में छतरपुर ने मेजबान बांदा टीम को एकतरफा मुकाबले में 99 रनों से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। छतरपुर के नदीम अंसारी मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
राइफल क्लब ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित क्वार्टर फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए छतरपुर टीम ने नदीम अंसारी के 70 और दिग्गी राजा के 34 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। बांदा टीम के बालर वसीम ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांदा की पूरी टीम मात्र 72 रनों पर सिमट गई। गुलफाम ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। छतरपुर के बालर आकाश ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। आतिशी पारी की बदौलत छतरपुर के बल्लेबाज नदीम अंसारी मैन आफ दि मैच घोषित हुए। इसके पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता पीयूष गुप्ता व ओमनारायण त्रिपाठी विदित ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। अंपायर राजेंद्र अवस्थी, शालू हैदर, सादिक, स्कोरर असद अल्वी, कमेंटेटर शाहिद बेग उर्फ चांद, महेश साहिल रहे। कमेटी अध्यक्ष कुतैबा जमां व विकल्प शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।