
टीकाकरण कार्यक्रम की डॉ0 विकास वर्मा ने ली जानकारी
पयागपुर के ग्रामीण इलाकों में चलाया जा रहा नियमित टीकाकरण
पयागपुर बहराइच | जनपद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ग्रामीण इलाकों में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे सभी लोगों को टीकाकरण का लाभ मिल सके | इसके अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में गांव में किये जा रहे टीकाकरण स्थल व हेडकाउंट सर्वे का वैलिडेशन आशा संगिनी व ग्राम की आशा व आंगनबाड़ी के साथ ग्राम काशीजोत में किया गया और जायजा भी लिया गया |नियमित टीकाकरण स्थल व हेडकाउंट सर्वे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर अधीक्षक डॉ विकास वर्मा व पर्यवेक्षक दल उपस्थित रहे।