New Ad

रोगियों की जेब पर डाका डालने वाले अब शासकीय खजाने पर भी डालने लगे हैं डाका

बेग हॉस्पिटल व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराने के शुल्क में भारी अंतर

0

शाहजहांपुर धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक रोगियों का जितना शोषण करते हैं उनकी जेब पर किस तरह उन्हें भयभीत कर डाका डाल रहे हैं यह तो किसी भी रोग पीड़ित से सुना जा सकता दवाओं से लेकर सर्जरी तक की सेवाओं पर आने वाले मूल्य से 100 गुना अधिक तक वसूल करके अपने रोग से मुक्ति पाने वाले रोगी को आर्थिक रोगी बना दिया जाता है चिकित्सा सेवा में आते ही इनकी मानवीय संवेदनाएं पूरी तरह मर जाती है मरीजों की जेबो पर खुलेआम डाका डाल कर चंद दिनों में ही यह चिकित्सक करोड़पति बन जाते हैं इनकी रोगियों को देखने की फीस पर्चा बनाने की फीस का कोई भी लेखा-जोखा नहीं होता और ना ही आयकर विभाग कभी इधर झांक कर देखता है इसके अतिरिक्त दवाओं में भी भारी घोटाला करते हैं यह चिकित्सक ₹2 की टेबलेट ₹20 में ₹10 का इंजेक्शन ₹100 में सर्जरी पर आने वाले ₹500 खर्च पर ₹5000 वसूल करना आम बात है ऊपर से नाटक कि हम तो रोगियों की सेवा करते हैं हमारा व्यवसाय सेवा का है यह नाटक बाज यही नहीं घोटाला कर रहे बल्कि शासकीय कोष पर भी खुलेआम डाका डाल रहे हैं जनपद में 90% से ज्यादा बने निजी चिकित्सालय जहां मानक के विपरीत भवन में चलाया जा रहे हैं वही इनके भवनों के मानचित्र भी गलत तरीके से स्वीकृत कराए गए हैं स्वीकृत कराए गए मानचित्र क्लीनिक कम आवास के रूप में स्वीकृत हैं जबकि इन भवनों में खुलेआम व्यवसायिक प्रतिष्ठान यानी नर्सिंग होम चलाये जा रहे हैं ज्ञात हो की आवास के मानचित्र स्वीकृत कराने के शुल्क से व्यवसायिक भवन के मानचित्र स्वीकृत कराने के शुल्क में भारी अंतर है व्यवसायिक भवन के मानचित्र का शुल्क आवास के मानचित्र से कई गुना ज्यादा पड़ता है यह धन बचाने के लिए इन चिकित्सकों ने अपने निजी चिकित्सालयों को क्लीनिक कम आवास के रूप में स्वीकृत करा रखा है अभी हाल ही में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नगर के बेग हॉस्पिटल के नाम से संचालित निजी चिकित्सालय के स्वामी को नोटिस भेजकर अवैध रूप से स्वीकृत कराए गए भवन मानचित्र के लिए जवाब मांगा है प्रशासन की है कार्यवाही क्या रंग लाएगी क्या दोषी निजी चिकित्सालय के स्वामी डॉ बेग दंडित होंगे या अन्य नर्सिंग होम स्वामियों की बात इनका प्रकरण भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.