
लखनऊ : बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है मुझे इस यात्रा का आने पर स्वागत किया जाएगा अभी तक की तैयारी को लेकर आज हम सब लखनऊ में है राहुल गांधी जी को यात्रा में को जन समर्थन मिल रहा है इस यात्रा की यूपी में 3 जनवरी को गाजियाबाद शामली से होते हुए हरियाणा जायेगे इस यात्रा के जरिये हम कुछ करके दिखाएंगे गाजियाबाद से बागपत शामली होते हरियाणा जायेगे
हमे विश्वाश है कि यूपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे विपक्ष के नेताओ को भी निमंत्रण दिया जा रहा है ये यात्रा कांग्रेस की यात्रा नही है बल्कि केवल संचालन कर रही है कांग्रेस आप लोग जानते है तमाम वर्ग के साथ समाज के गणमान्य लोग जुड़ रहे है सलमान खुर्शीद इस यात्रा में हम किसान यूनियन को भी जोड़ने का काम करेगे भारत जोड़ो यात्रा में हम लोक गायक समाज सेवी सहित हर वर्ग को जोडा जाएगा इस देश का कानून ये व्यवस्था देता है कि अपनी बात रख सकता है ये यात्रा ऐसी यात्रा है कि लोग घबरा गए दो तीन दिन से देखने मे आ रहा है कि पत्र लिखा जा रहा है आदेश दिया जा रहा है अभी तक कोविड कि सुध नही थी सरकार को जब कोविड था तो यूपी में क्या हुवा है सबने देखा है ये साजिश अगर राजनैतिक है तो हम सफल नही होने दिया जाएगा हम कोविड ही नही देश के हर मुद्दे पर साथ है जिनको कोविड से डरना चाहिए था वो कांग्रेस से डर गया है अगर कोरोना आता भी है तो यात्रा नही रुकेगी यात्रा जारी रहेगी लोगो को जोड़ा जाएगा जरूरत पड़ी तो मास्क लगाकर यात्रा को चलाया जाएगा-सलमान खुर्शीद