महराजगंज,रायबरेली। शासन के बहु प्रचारित सुशासन दिवस का आयोजन तहसील मुख्यालय पर किया गया, जिसमें मुख्य रुप से राजस्व विभाग से संबंधित लोगों की समस्याएं सुनी गई।इस दौरान लगभग 20 लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए। जिसमें किसी को कब्जा नहीं मिला, तो किसी का बिजली का बिल ज्यादा आया। इस मौके पर विधिक साक्षरता शिविर के साथ-साथ आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक के उपचार हेतु स्टाल भी लगाए गए और लोगों को मुफ्त दवाएं वितरित की गई। साथ ही उज्जवला योजना के अंतर्गत 5 किलो के सिलेंडर को भी लांच किया गया। इसके अलावा मीना मंच द्वारा शिक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।
एसडीएम धीरज श्रीवास्तव ने अधीनस्थों को आगाह किया कि आए सभी प्रार्थना पत्रों का शत प्रतिशत निवारण होना चाहिए।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश, नायब तहसीलदार बछरावां अंकुर यादव, राजस्व निरीक्षक विनोद त्रिवेदी सभी विभाग के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।