New Ad

बेलाल को द फ्यूचर ऑफ न्यूज़ अवॉर्ड

0

 

गाजीपुर।  दिल्ली के हॉलीडे इन होटल में ” द फ्यूचर ऑफ़ न्यूज़’ अवार्ड्स में गाजीपुर ने अपना परचम लहराया है। सदर तहसील के चंदन शहीद मोहल्ले निवासी अहमद बिलाल को सर्वश्रेष्ठ खोजी रिपोर्टिंग के लिए गोल्डन अवार्ड से नवाजा गया है । बिलाल पिछले 4 सालों से अग्रणी मीडिया समूह एबीपी नेटवर्क के साथ जुड़े हैं। बिलाल को अवार्ड ऑपरेशन न्यूटन स्टोरी के लिए “द फ्यूचर ऑफ़ न्यूज़’अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ खोजी रिपोर्टिंग के लिए मिला । ऑपरेशन न्यूटन 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान की गई एक बेहद खबर रही है । जिसमे यहां तथ्य बताया गया कि कैसे कुछ निर्दलीय उम्मीदवार एक विशेष वोट बैंक को काटने के लिए चुनाव लड़ते हैं। मौद्रिक लाभ के लिए किसी विशेष उम्मीदवार व पार्टी के प्रति परिणाम को प्रभावित करने के लिए वोट काटते हैं। या चुनाव से ठीक पहले उनको वोट ट्रांसफर करवा देते हैं।इस खबर के बाद, चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लिया। उन निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए। जो अपने मतों को दूसरे उम्मीदवार या पार्टी के पक्ष में करने के लिए मौद्रिक मुआवजा लेने के लिए सहमत हुए थे। दिल्ली में गाज़ीपुर का झंडा बुलंद करने वाले बिलाल ने शहर के सरकारी सिटी इंटर कॉलेज से 12वीं बाद दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की डिग्री लिया ।पत्रकारिता के कैरियर पहले शुरुआत में एबीपी न्यूज़ ज्वाइन कर लिया। अहमद बिलाल ने गोल्डन अवार्ड को अपनी जन्मभूमि गाजीपुर को समर्पित किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.