
कन्नौज । वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा नई पेंशन योजना शिक्षकों पर थोपने के विरोध में उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ द्वारा इस नई योजना को वापस लेने व योजना को वापस न लेने की स्थिति में 18 जनवरी से जनपद के सभी ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री से संबोधित खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा नई पेंशन योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ पूरी तरह प्रदर्शन कर योजना को वापस कराने के मूड में नजर आ रहा है उसी क्रम में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार कटिहार की अगुवाई में शिक्षकों पर जबरजस्ती नई पेंशन योजना थोपे जाने को लेकर शिक्षकों में काफी विरोध देखने को उसी विरोध को लेकर शिक्षकों ने यह चेतावनी भी दी कि अगर इस योजना को वापस नहीं लिया गया तो संगठन द्वारा आने वाली 18 जनवरी को प्रत्येक ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा उसी के चलते संगठन द्वारा पेंशन संबंधी आदेश को वापस करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश के उपरोक्त आदेशों पर अविलंब रोक लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करने के मुख्यमंत्री से संबोधित मांग पत्र सौंपा गया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष संजय दुबे महामंत्री राधा पांडे अध्यापक राम जी दुबे सहित कई शिक्षक मौजूद रहे ।