चित्रकूट। जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र यादव ने अथक मेहनत कर जिले को भारी राजस्व दिया है। उनकी टीम ने दिन-रात मेहनत कर अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाते हुए पिछले वर्ष 2021-22 में प्राप्त राजस्व 90.99 करोड रुपये की तुलना में 2022-23 में दिसम्बर तक 102.42 करोड रुपये का राजस्व दिया है। तकरीबन 13 करोड रुपये पिछले वर्ष से अधिक का राजस्व देकर विकास में योगदान किया है।
शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र यादव ने बताया कि उनकी टीम के लोगों ने जगह-जगह छापेमारी कर अवैध शराब कारोबारियों को दबोचा है। अवैध शराब भारी मात्रा में बरामद कर जिले में शराब से मिलने वाले राजस्व में वृद्धि की है। पिछले वर्ष 2021-22 में 90.99 करोड रुपये का राजस्व मिला था। इस वर्ष 2022-23 में दिसम्बर माह तक 102.42 करोड रुपये का राजस्व हासिल किया है। तकरीबन पिछले वर्ष की तुलना में ये राजस्व 13 करोड रुपये अधिक है।
उनकी टीम ने जिले में जगह-जगह विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 13 करोड रुपये का राजस्व हासिल करने में अथक परिश्रम किया है। उन्होंने बताया कि आगे भी देशी-विदेशी शराब व बियर से इस वर्ष भी ज्यादा से ज्यादा राजस्व देने के प्रयास किये जायेंगे। राजस्व देने में उनकी टीम के आबकारी इं प्रफुल्ल कुमार सिंह ने भी अथक सहयोग किया है।
Next Post