
कन्नौज हसेरन। कस्बा मे फैली गंदगी को लेकर बूस्टर प्लान लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कस्बा मे नाला नालियों की साफ सफाई की गई। सफाई कर्मियों ने साफ सफाई की। ग्राम पंचायत के पंचायत घर में शनिवार को चौपाल लगनी है। जिसमें कन्नौज के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे। चौपाल से पूर्व कस्बा में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया गया। किस को लेकर सफाई कर्मियों ने बूस्टर प्लान लगाकर नाला नालियों की साफ-सफाई की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम चंद्र शाक्य ने बताया पंचायत भवन में चौपाल लगनी है। जिससे पहले कस्बा में साफ सफाई कराई गयी।